Sonia Gandhi का Modi Govt. पर निशाना,कहा-मुश्किल दौर से गुजर रहा है भारतीय लोकतंत्र | वनइंडिया हिंदी

2020-10-19 17

Congress President Sonia Gandhi said on Sunday that Indian democracy is going through its most difficult phase. While chairing a party meeting, Sonia said this, let us know that on Sunday, Sonia Gandhi targeted the government on three agricultural laws, dealing with the Kovid-19 epidemic, the condition of the economy and the alleged atrocities against Dalits. Claimed that Indian democracy is going through its most difficult phase.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. सोनिया ने पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही,बता दें कि सोनिया गांधी ने रविवार को तीन कृषि कानूनों, कोविड-19 महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की हालत और दलितों के खिलाफ कथित अत्याचार के मामलों पर सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

#SoniaGandhi #Comgress #BJP

Videos similaires